नहर के पानी के प्रवाह को रोकने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज!

Criminal case registered against those who stop the flow of canal water!
नहर के पानी के प्रवाह को रोकने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज!
नहर के पानी के प्रवाह को रोकने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज!

डिजिटल डेस्क | मण्डला जल संसाधन विभाग की नहर के पानी के प्रवाह को रोकने तथा विभागीय अमले के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए उन्हें धमकी देने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मंडला ने बताया कि मटियारी मध्यम परियोजना के दांयी तट नहर (आर.बी.सी.) में खरीफ फसलों की सिंचाई हेतु नहर में पानी का प्रवाह सतत् रूप से चल रहा है, किन्तु नरैनी, हर्राभाट, इमलिया, भावामाल, डुडका, माधोपुर ग्राम पंचायतों के कृषकों द्वारा नहर में पानी के प्रवाह को अवरोध उत्पन्न किये जाने के कारण एवं विभागीय उपयंत्री के निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों द्वारा विभागीय अमले को अनावश्यक रूप से गाली गलौच, मारने पीटने की धमकी दी गई।

इस संबंध में विभाग द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज की गई की गई। जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की संयुक्त दल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान उक्त नहर में कृषकों द्वारा अनाधिकृत रूप से लगाये गये आड़ा, बंडिंग को हटाने की कार्यवाही की गई। गठित संयुक्त दल द्वारा नहर का निरीक्षण सतत् जारी रहेगा एवं जिन कृषकों द्वारा आड़ा, बंडिंग द्वारा पानी के प्रवाह में अवरोध उत्पन्न किया जायेगा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Created On :   27 July 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story