- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- कोरोना वॉलिंटियर्स के द्वारा...
कोरोना वॉलिंटियर्स के द्वारा ग्रामीण अंचलों के रोड पर चित्र एवं लेखन करके लोगों को जागरुक करने का किया जा रहा प्रयास "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की जागरूकता के लिए प्रतिदिन जिले में अलग अलग क्षेत्रो में जिला प्रशासन एव जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी संगठन, उत्कर्ष सोशल डेवेलपमेंट फाउंडेशन,सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रामीण अंचलों के रोड पर लेखन करके लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए एवं मास्क लगाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।लोगों को कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन करवाने के लि जागरूक किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत उत्कर्ष फाउंडेशन संस्थान के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र पर पहुंच कर रोड पर लेखन करके लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए एवं मास्क लगाने के लिए और घर पर रहें सुरक्षित रहें ऐसे नारे लिखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है एवं बस स्टैंड क्षेत्र में घर-घर जाकर करोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज की जानकारी प्रदान की। करोना के बचाव संबंधी जानकारी देते हुए मास्क का वितरण किया गया।
जन अभियान परिषद उमरिया के जिला संयमवक शिव शंकर शर्मा ने कहा कि जिले भर में कई सारे अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें सामाजिक संगठन संस्थाएं व कोरोनावॉलिंटियर्स के द्वारा ग्रामीण एवं शहर अंचलों पर लगातार अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए भी समझाइश दी जा रही है। इसमें मुख्य रूप से कोरोना कि गाइड लाइन अनुसार जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत पंजीयन कराया गया है।
जिसमें रोको टोको अभियान,मास्क वितरण,मेरा मास्क मेरी सुरक्षा,सैनिटाइजर का उपयोग करना,बार बार हाथो को साबुन से धोना, से धोना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना,रोड लेखन व चित्र बनाकर,आदि जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में नितिन बशाणी,हिमांशू तिवारी, उत्कर्ष माथुर,पारस सिंह,नरेश प्रजापति, एवं सभी उपस्थित रहे।
Created On :   27 April 2021 3:11 PM IST