सेंट्रल बैंक में लगी भीड़ को कोरोना वालंटियर्स से करवाया काबू "खुशियों की दास्तां"!

Corona volunteers control overcrowded crowd in Central Bank Tales of Happiness!
सेंट्रल बैंक में लगी भीड़ को कोरोना वालंटियर्स से करवाया काबू "खुशियों की दास्तां"!
सेंट्रल बैंक में लगी भीड़ को कोरोना वालंटियर्स से करवाया काबू "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना वालेन्टियर्स प्रतिदिन सेवा भावना से अपने घरो से निकलकर आम जनो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए समझाईश देने का कार्य कर रहे है। पाली नगर के कोरोना वालंटियर्स के द्वारा सेंट्रल बैंक में लगी भीड़ को देखते ही करवाया कोविड 19 के निमयो का पालन लोगो से आग्रह कर कराया सामाजिक दूरी का पालन और सेनीटाइजर करवाया गया।

कोरोना वालंटियर्स के द्वारा लोगो को समझाइश भी दी जा रही है कि आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही साथ लोगों को कोरोनावायरस से लड़ने वाली वैक्सीन के बारे में जागरूक भी किया गया विवेक सिंह लगवाएं जिससे हम आने वाली महामारी से बच सकते हैं हमारी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी हम स्वस्थ रहेंगे हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा देश स्वस्थ रहें जीतेगा भारत हारेगा कोरोना इस अभियान में कोरोना वालंटियर नितिन बशानी, हिमांशू तिवारी,राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह, एवं सभी उपस्थित रहे।

Created On :   21 May 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story