पीला चावल देकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने का कोरोना वालेटिन्यर दे रहे निमंत्रण "खुशियों की दास्तां"!

Corona volunteers are giving invitation to go to the vaccination center by giving yellow rice, tales of happiness!
पीला चावल देकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने का कोरोना वालेटिन्यर दे रहे निमंत्रण "खुशियों की दास्तां"!
पीला चावल देकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने का कोरोना वालेटिन्यर दे रहे निमंत्रण "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया जिले के गांव गांव में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर उनको वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने का न्योता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान के तहत यह काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जाकर पीला चावल देना यानि उनको शुभ काम के लिए न्योता देना जैसा ही है।

सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर उनको मांक से शरीर की दूरी बनाकर रखने व साबुन से बार-बार हाथ धोने की समझाइश दी जा रही है। विकासखंड पाली के कोरोना वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी का कहना है कि अब युवा जागरुक हो गए हैं इनको ज्यादा नहीं समझाना पड़ रहा है गांव में लेकिन बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को जरूर कुछ भ्रम है जिनको दूर करने में मशक्कत करनी पढ़ रही है।

जिला समंवयक शिव शंकार शर्मा ने बताया कि सुबह से निकलती है टीम और करती हैं संवाद कोरोना वॉलिंटियर सुबह 8रू00 बजे से अपने अपने घरों से निकल पड़ते हैं और हाथ में पीले चावल लेकर लोगों के घर दस्तक देना शुरू कर देते हैं लोगों को यह भी बताते हैं कि घर में अनावश्यक ना निकले क्योंकि कोरोना का खतरा टला नहीं है।इस अभियान में कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी,राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह,नरेश प्रजापति,प्रेरणा तिवारी,लष्मी सिंह,योगेन्द्र सिंह,शनि बंजारे एवं सभी उपस्थित रहे।

Created On :   3 Jun 2021 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story