कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास में मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों को बांटी सामग्री 

Collector celebrated his birthday in disabled hostel, distributed material to children
कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास में मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों को बांटी सामग्री 
पन्ना कलेक्टर ने दिव्यांग छात्रावास में मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों को बांटी सामग्री 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा आज अपना जन्मदिवस पन्ना नगर स्थित पुराना पन्ना में संचालित सीडब्लूएसएन दिव्यांग छात्रावास पहँुचकर दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया गया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय भी उपस्थित रहे। मंगलवार को सुबह १० बजे सीडब्लूएसएन छात्रावास पहँुचे कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अभिवादन किया। डीपीसी द्वारा माल्यापर्ण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कलेक्टर द्वारा बच्चों को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिठाई, फल के साथ उपहार के रूप में चादर दिया गए। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी बच्चों को जूते प्रदान किए गए। बच्चों के बीच पहँुचे कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि आज मैं बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशियां बांट रहा हॅंू। जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी इस दौरान बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया तथा छात्रावास में स्मार्ट टीव्ही की व्यवस्था करने और अन्य समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस मौके पर दिव्यांग छात्रावास के बच्चों के लिए रोहित ग्राफिक्स के संचालक द्वारा दो कूलर अपनी ओर से भेंट किए गए। कलेक्टर पन्ना, सीईओ जिला पंचायत तथा अतिथियों को अपने बीच पाकर दिव्यांग बच्चो में विशेष उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान एपीसी राणा प्रताप सिंह, एपीसी गोविन्द तिवारी, बीएसी रवि डनायक, रविन्द्र पटेल, देवेश पटेल, हरेन्द्र पटेल तथा छात्रावास के स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया गया। 

Created On :   19 April 2023 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story