मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स को सम्बोधित किया!

Chief Minister Shri Chouhan addressed the Corona Volunteers through VC!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स को सम्बोधित किया!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स को सम्बोधित किया!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से """"मैं कोरोना वालेंटियर"""" अभियान अंतर्गत कोरोना नियंत्रण में समाज का योगदान तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में कोरोना वालेंटियर्स एवं म.प्र. जनअभियान परिषद् को संबोधित किया। मुख्‍यमंत्री द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। जिला उज्‍जैन से वालेंटियर एवं नवांकुर संस्‍था सुरभि जन कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष श्री रूपेश परमार द्वारा प्रस्‍तुतीकरण किया गया। बताया गया कि संस्‍था द्वारा लोगों को पोर्टेबल साउंड सिस्‍टम के माध्‍यम से मास्‍क पहनने, टीका लगवाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं सोशल डिसटैंसिंग का पालन करने, लॉकडाउन तथा जनता कर्फ्यू का पालन करने हेतु आग्रह किया।

कोरोना हारेगा-जीतेगा उज्‍जैन, हम स्‍वस्‍थ तो उज्‍जैन स्‍वस्‍थ आहवान के बारे में बताया गया। मुख्‍यमंत्री द्वारा वालेंटियर्स को आगे भी इसी तरह कार्य करने एवं कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु जन-जागरूकता कार्य करने एवं विकास में सहयोग करने एवं अधिक से अधिक संख्‍या में वालेंटियर्स पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करने का आवहान किया। उज्‍जैन में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। म.प्र. जन अभियान परिषद से श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्‍वयक सचिन शिम्‍पी जिला समन्‍व्‍यक एवं समस्‍त विकासखंड समन्‍व्‍यक उज्‍जैन एवं श्रेष्‍ठतम कार्य करने वाले वालेंटियर रूपेश परमार, रचना शर्मा, अनिकेत चौहान,विष्‍णुप्रताप सिंह एवं जयनारायण शर्मा एन आई सी के सभा कक्ष में उपस्थित रहे।

Created On :   4 Jun 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story