- Home
- /
- बिहार में पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण...
बिहार में पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण के लिए केंद्र ने 5,674 करोड़ रुपये खर्च किए
- बिहार की 547 ग्राम पंचायतों में नहीं है कंप्यूटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र ने बिहार में पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण पर 5,674.70 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। मंगलवार को लोकसभा में इसका खुलासा करते हुए केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत बिहार की ग्राम पंचायतों को वर्ष 2019-20 के दौरान बुनियादी सेवाएं और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राशि जारी की गई थी। मंत्री ने कहा, चूंकि पंचायत राज्य का विषय है, इसलिए ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटरीकरण की संतृप्ति मुख्य रूप से राज्यों की जिम्मेदारी है। इसलिए, बिहार राज्य में कम्प्यूटरीकरण की संतृप्ति के लिए मंत्रालय द्वारा कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पंचायती राज मंत्रालय सीमित पैमाने पर अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार समेत राज्यों के प्रयासों को पूरा करता है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत बिहार के लिए 531 ग्राम पंचायतों के कंप्यूटरों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाले अनटाइड/बेसिक ग्रांट का इस्तेमाल ग्राम पंचायतें कंप्यूटर के लिए भी कर सकती हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बिहार की 547 ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर नहीं है।
(आईएएनएस)
Created On :   22 March 2022 7:30 PM GMT