स्मगलिंग पर नकेल: अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त हुई 37 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड, डीआरआई ने चार संदिग्ध को किए गिरफ्तार

अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त हुई 37 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड, डीआरआई ने चार संदिग्ध को किए गिरफ्तार
  • अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त हुई 37 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड
  • डीआरआई ने चार संदिग्ध को किए गिरफ्तार
  • जब्त हुए वीड की कीमत 37 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कारर्रवाई की है। डीआरआई ने मंगलवार 29 अप्रैल को हवाई अड्डे पर 37.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की है। बता दें, इसकी कीमत लगभग 37 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

दरअसल, डीआरआई को इसके तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद अधिकारीयों ने अहमदाबाद कस्टमस् के साथ मिलकर की गई जांच में हाइड्रोपोनिक वीड की इतनी बड़ी खेप जब्त की है।

बता दें, डीआरआई ने बैंकॉक से आ रहे भारतीय नागरिकों को रोका और उनके सामान की जांच की। छह ट्रॉली बैग की जांच के दौरान अधिकारियों ने एक बैग में हरे रंग के ढेलेदार पदार्थ के पैकेट मिले। इसे रिट्ज और चीजल्स जैसे ब्रांडेड खाद्य पदार्थों के भीतर चालाकी से छिपाया गया था।

बाद में इसे रसायनिक जांच के लिए लैब में बैठा गया। रासायनिक विश्लेषण से पुष्टि हुई कि यह पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड है। मादक पदार्थों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और सभी चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें, यह इस हवाई अड्डे पर 10 दिनों के भीतर दूसरी ऐसी जब्ती है। इससे पहले 20 अप्रैल को, डीआरआई ने बैंकॉक से आए एक अन्य भारतीय नागरिक को रोका था और उसके पास से 17.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की थी। नई कार्रवाई के साथ, अब तक कुल 55 किलोग्राम से अधिक वीड जब्त हो चुकी है।

https://www.bhaskarhindi.com/other/-37--1137028

Created On :   29 April 2025 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story