स्वास्थ्य/चिकित्सा: गर्मी में सेहत का रखें खास ख्याल हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के आसान उपाय

गर्मी में सेहत का रखें खास ख्याल  हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के आसान उपाय
देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। यदि समय रहते ये समस्याएं संभाली न जाएं तो जानलेवा भी हो सकती हैं। बताया जाता है कि हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और पसीना आना बंद हो जाता है, जिससे शरीर खुद को ठंडा नहीं रख पाता।

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। यदि समय रहते ये समस्याएं संभाली न जाएं तो जानलेवा भी हो सकती हैं। बताया जाता है कि हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और पसीना आना बंद हो जाता है, जिससे शरीर खुद को ठंडा नहीं रख पाता।

हीट स्ट्रोक के लक्षणों में तेज सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, कमजोरी और बेहोशी आदि की समस्या हो सकती है। वहीं, डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) भी गर्मी में आम समस्या है, जिससे थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

गर्मी के मौसम में इनसे बचाव के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। प्रतिदिन कम से कम तीन से चार लीटर पानी जरूर पिएं। इसके अलावा नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और ताजे फलों जैसे- जामुन, तरबूज, खीरा, पपीता आदि का सेवन करें। इनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। इनका सेवन शरीर को ठंडक प्रदान करता है। यदि जरूरी न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें। इसके साथ ही हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें। वहीं, घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और ज्यादा शारीरिक मेहनत करने से बचें। बाहर से लौटकर तुरंत ठंडा पानी पीने से बचें, पहले शरीर को सामान्य तापमान पर आने दें, इसके बाद ही पानी पिएं।

इसके अलावा खाली पेट घर से बाहर न निकलें और तला-भुना, मसालेदार खाने से बचें। बाहर का तला-भुना और ज्यादा मसालेदार खाने से शरीर की गर्मी बढ़ सकती है। इसलिए घर का हल्का, सुपाच्य और ठंडी तासीर वाला भोजन करें। साथ ही, मीठे और मादक पेय पदार्थों से बचें, क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं।

यदि हीट स्ट्रोक के लक्षण महसूस हों तो तुरंत छायादार जगह पर जाकर ठंडे पानी से शरीर को ठंडा करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है ताकि शरीर तरोताजा रहे और गर्मी से लड़ने की क्षमता बनी रहे। इन आसान उपायों को अपनाकर आप गर्मी के मौसम में खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story