कूटनीति: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया। इस बातचीत की जानकारी जयशंकर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दी।
उन्होंने लिखा, "संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसके लिए भारत उनका आभारी है।"
जयशंकर ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने आतंक के खिलाफ जवाबदेही की आवश्यकता पर सहमति जताई। उन्होंने दोहराया कि भारत इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा। उन्होंने सशस्त्र बलों पर पूरा विश्वास जताते हुए उन्हें "मोड, लक्ष्य और समय" चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी है।
यह कड़ा रुख पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक “अत्यधिक संवेदनशील और असाधारण” थी और आने वाले समय में भारत की प्रतिक्रिया की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। सरकार की स्पष्ट मंशा है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जवाब निर्णायक रूप में दिया जाएगा।
बता दें कि इस आतंकी कृत्य के बाद दुनियाभर के नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की है। साथ ही आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 11:44 PM IST