साठ पुस्तकों के लेखक दिव्य जी की जंयती मनाई

Celebrated the birth anniversary of Divya ji, the author of sixty books
साठ पुस्तकों के लेखक दिव्य जी की जंयती मनाई
अजयगढ साठ पुस्तकों के लेखक दिव्य जी की जंयती मनाई

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। विख्यात साहित्यकार, चित्रकार व उपन्यासकार राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षक स्व. अम्बिका प्रसाद दिव्य जी की जयंती स्वतत्रता संगा्रम सेनानी स्व. देवीदयाल पाठक स्मारक संस्थान द्वारा मनाई गई। इस दौरान स्मारक संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम पाठक, रामेश्वर प्रसाद खरे, डॉ. रमाशंकर दुबे, मो. महमूद शगीर बेग, राहुल प्रताप सिंह, परमानद, डॉ. गौतम, राहित पाल, फूलचन्द्र प्रजापति प्रबल चतुर्वेदी, नीरज गुप्ता, सतीश द्विवेदी, अमन पाल सिंह, विकास मिश्रा ने स्व. दिव्य जी को श्रृद्वा सुमन अर्पित किये। श्रीराम पाठक ने स्व. दिव्य जी के विराट व्यक्तिव के बारे में विचार व्यक्त करते हुये बताया कि अजयगढ जैसी छोटी जगह में रहकर साठ ग्रन्थों की रचना करना बहुत बडी बात है। उन्होंने द वो मैन आफ द खजुराहो नाम से अंग्रेजी में पुस्तक लिखी। अजयगढ में जन्मे देश के विख्यात साहित्यकार स्व. दिव्य जी की स्मृति में स्मारक निर्माण की मॉग भी कई बार की जा चूकी है लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। श्री पाठक ने क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिह सहित प्रशासन से मांग करते हुये कहा कि अजयगढ नगर में दिव्य जी एवं अन्य साहित्यकारों, स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में स्मारक का निर्माण कराया जाय तथा म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग से प्रति वर्ष दिव्य जी की स्मृति में सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। 

Created On :   18 March 2023 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story