25 एवं 26 अगस्त के कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने आयुष मंत्री श्री कावरे ने की अपील!

AYUSH Minister Shri Kavre appealed to make the Kovid Vaccine Vaccination Maha Abhiyan a success on 25th and 26th August!
25 एवं 26 अगस्त के कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने आयुष मंत्री श्री कावरे ने की अपील!
वैक्सीन टीकाकरण 25 एवं 26 अगस्त के कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने आयुष मंत्री श्री कावरे ने की अपील!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री राम किशोर कावरे ने प्रदेश एवं जिले की जनता से अपील की है कि वह 25 एवं 26 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे और प्रयास करे कि अपने पास-पड़ोस का 18 से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन का टीका लगाने से वंचित न रहे।

मंत्री श्री कावरे ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना संक्रमण एवं उसकी तीसरी लहर से बचाव के लिए 18 से अधिक की आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी है।

इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के वर्ग एवं व्यक्ति को जागरूक बनकर कार्य करना होगा और कोविड वैक्सीन टीकाकरण के महत्व को समझाना होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

आईए हम सभी इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें और घर-घर जाकर यह संदेश प्रसारित करें।

Created On :   24 Aug 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story