7 अगस्त को जिले की 766 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नोत्सव का आयोजन!

Annotsav will be organized on 7th August at 766 fair price shops in the district!
7 अगस्त को जिले की 766 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नोत्सव का आयोजन!
7 अगस्त को जिले की 766 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नोत्सव का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुडे हितग्राहियों को 10 किलो ग्राम क्षमता के थैला/बैग में राषन वितरण का कार्यक्रम अन्नोत्सव 07 अगस्त को उज्जैन जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित होगा । उज्जैन शहर में मुख्य कार्यक्रम सदभाव प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पटेल नगर में आयोजित होगा । इसमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी शामिल होंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई कि अन्नोत्सव प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा।

11 बजे तक स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्वोधन एवं स्थानीय कार्यक्रम, 11 बजे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आनलाईन जुडना, 11 से 11.05 बजे तक मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत उद्वोधन, 11.05 से 11.08 बजे लघुफिल्म का प्रदर्शन 11.08 से 11.20 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से सीधे संवाद कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का उद्वोधन 11.20 तक उसके पश्चात स्थानीय स्तर पर थैलों में राषन का वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर 100 हितग्राहियों को 10 किलो ग्राम क्षमता का थैला वितरण किया जावेगा। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक नाॅन इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   7 Aug 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story