नि:शुल्क अनाज मिलनें से अनीता बसोर एवं मुकेश बसोर को अन्न उत्सव के माध्यम से 10 किलो के बैग में मिला अनाज "खुशियों की दास्तां"!

नि:शुल्क अनाज मिलनें से अनीता बसोर एवं मुकेश बसोर को अन्न उत्सव के माध्यम से 10 किलो के बैग में मिला अनाज खुशियों की दास्तां!
"खुशियों की दास्तां" नि:शुल्क अनाज मिलनें से अनीता बसोर एवं मुकेश बसोर को अन्न उत्सव के माध्यम से 10 किलो के बैग में मिला अनाज "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया जिला मुख्यालय उमरिया खलेसर वार्ड नंबर 5 निवासी 40 वर्षीय मुकेश बसोर का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम गरीबों की चिंता की है।

प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत 35 किलो नि:शुल्क अनाज तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 35 किलो अनाज एक रूपये की दर से मिला है।

इस अनाज से हमारें परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सकेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इसी तरह अनीता बसोर पति प्रदीप बसोर ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 20 किलो नि:शुल्क तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 30 किलो अनाज एक रूपये की दर से प्राप्त हुआ है।

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सदैव हम गरीबों की चिंता की है। कोरोना संक्रमण का प्रभाव समाप्त होने के बाद भी नि:शुल्क अनाज देकर हम जैसे गरीब परिवारो की मदद कर रहे है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है।

Created On :   8 Sept 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story