2 अप्रैल को अहिंसा रन, विश्व रिकॉर्ड की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरे विश्व में जहां आज हिंसा का तांडव चल रहा है, वहां अहिंसा को ही इसका समाधान माना जा रहा है। अहिंसा का महत्व और संदेश देने के लिए जीतो लेडिज विंग द्वारा आगामी 2 अप्रैल को ‘अहिंसा रन’ का आयोजन किया गया है। जीतो लेडिज विंग की अध्यक्ष सीमा कोठारी, सचिव मेनका फतेपुरिया ने बताया कि देशभर के जीतो के 68 चैप्टर और 10 अंतराष्ट्रीय चैप्टर के लोग एक साथ अपने-अपने शहरों से 2 अप्रैल, रविवार को अहिंसा रन का आयोजन करेंगे। नागपुर में सुबह 5.30 बजे सेंट उर्सला गर्ल्स हाईस्कूल से 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड़ेंगे। खास बात यह है कि यह ‘अहिंसा रन' सिर्फ एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी विश्व के लोग इसमे आमंत्रित किए गए हैं, जो अहिंसा के पक्षधर हैं। इससे संबंधित जानकारी सोशल मीडिया के वेबसाइट पेज www.ahimsarun.com और जीतो चैप्टर से मिल जाएगी। पत्र परिषद में जीतो के अतुल कोटेचा, राजन ढ़ड्डा, पवन खाबिया, अमन जैन, रितु कटारिया, सोनल ढ़ड्डा, शिल्पा गोलछा, नीलम झामड, अश्विनी बैद्य उपस्थित थे।
Created On :   15 March 2023 12:30 PM IST