ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए साइकिल पर निकला युवक

A young man came out on a bicycle for Jyotirlinga Darshan
ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए साइकिल पर निकला युवक
श्रद्धा ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए साइकिल पर निकला युवक

डिजिटल डेस्क,रिसोड़। ज्योतिर्लिंग दर्शन की इच्छा और भक्ति मन में रखते हुए 32 वर्षीय जितराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश से साइकिल पर निकला है । हिमाचल प्रदेश के सोनल जिले से निकले इस युवक को 11 माह हो चुके है । जीतराम 28 जून को रिसोड़ होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहा था और उस समय तक उसका 2500 किमी का सफर पुरा हो गया तो रिसोड़ से उज्जैन तक 500 किमी का सफर शेष है । अब तक के सफर में जीतराम ने 3 ज्योतिर्लिंगाें के दर्शन लिए है । मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचने के बाद उसे चौथे ज्योतिर्लिंग का दर्शन होंगा । 

जीतराम प्रतिदिन 75 से 80 किलोमीटर का फासला तय करता है और रात होने पर कहीं भी मंदिर, गुरुद्वारा अथवा होटल में रुकने के बाद सुबह उठकर आगे के सफर पर रवाना होता है । जीतराम ने बताया कि ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की इच्छा के साथही धार्मिक स्थलों को भेंट देने की उसकी प्रक्रिया पिछले 11 माह से शुुरु है । जीतराम के पास एक बैग के सिवा कुछ नहीं है जिसमें कुछ कपडे और छोटी वस्तू है । रास्ते में कहीं पर भी खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है । जीतराम ने बताया कि हिमाचल छोड़ने के बाद उसने तेलंगणा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र इन राज्याें की सीमाएं पार की है । उज्जैन के बाद काशी तक साइकिल से 700 किमी का सफर कर केदारनाथ तथा वहां से साइकिल से निकलकर दर्शन के बाद वह हिमाचल प्रदेश के अपने गांव पहुंचेंगा । इस दौरान वह उससे मिलनेवाले लोगों को साइकलिंग के फायदे और पर्यावरण की मदद को लेकर निश्चित ही कहता है । जीतराम ठाकुर का यह साहस देखकर हर कोई उसकी प्रशंसा करता है । जीतराम 12वीं पास है और उसने पुणे की एक कम्पनी में नौकरी भी की है ।
(चित्र परिचय : वाशिम फोटो 30-06-22 (6) जितराम ठाकूर ।)

Created On :   2 July 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story