राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियम-निर्देश और ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाये!

राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियम-निर्देश और ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाये!
राजस्व विभाग राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियम-निर्देश और ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाये!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि जन-सामान्य को बेहतर और सरलता से राजस्व विभाग की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियम/अधिनियम/विभागीय परिपत्रों एवं निर्देशों में युक्तिसंगत संशोधन किये गये हैं। इन नियमों के सरलीकरण के आधार पर विभिन्न मॉड्यूल को नागरिकों को सेवा देने हेतु विकसित किया गया है।

विभाग द्वारा किये गये संशोधनों के प्रचार-प्रसार के लिये जिला एवं तहसील स्तर पर एक कार्यशाला आयोजित की जाये, जिसमें प्रबुद्धजन/प्रतिनिधि एवं अधिवक्तागण को आमंत्रित कर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संशोधनों की जानकारी दी जाये और विचार-विमर्श के पश्चात इनका फीडबेक भी लिया जाये। कार्यशाला का उद्देश्य जन-सामान्य को शासकीय नियम/अधिनियम/परिपत्रों एवं निर्देशों में किये गये संशोधन, सरलीकरण एवं सुविधाओं के विषय में जानकारी प्रदान करना और सुझाव प्राप्त करना है।

Created On :   16 Sept 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story