- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- कोरोना मरीजों को अभी तक 73 हजार 382...
कोरोना मरीजों को अभी तक 73 हजार 382 मेडिकल किट वितरित!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगरीय निकायों के आयुक्त व नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर मेडिसिन किट को उनके घर पर ही वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
किट के साथ होम आइसोलेशन में पालन लिए जाने वाले निर्देश भी मरीज़ों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्र में फ़ीवर क्लीनिक व होम डेलिवेरी के माध्यम से 73 हजार 382 मेडिसिन किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं।
मेडिसिन किट 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76 और 23 अप्रैल को 11 हजार 17 कोविड मरीजों को वितरित की गई हैं।
Created On :   26 April 2021 3:10 PM IST