- Home
- /
- जिले में 7135.6 टन यूरिया तथा...
जिले में 7135.6 टन यूरिया तथा 1101.5 टन डीएपी है उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 15 नवम्बर की स्थिति में 7135.6 टन यूरिया तथा 1101.5 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 675.5 टन एनपीके, 164.6 टन एसओपी तथा 4090.5 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें। उप संचालक ने बताया कि रबी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 16986.39 टन यूरिया, 10516.1 टन डीएपी, 1308 टन एनपीके, 194 टन एमओपी तथा 5601.4 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक किसानों को 9850.7 टन यूरिया, 9414.6 टन डीएपी, 632.4 टन एनपीके, 29.4 टन एमओपी एवं 1505.9 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। जिन समितियों में खाद नहीं है वहाँ शीघ्र ही खाद उपलब्ध करायी जाएगी।
Created On :   16 Nov 2021 7:04 PM IST