ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोग घायल , आटो चकनाचूर

7 people injured in auto collision with truck and auto
ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोग घायल , आटो चकनाचूर
ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोग घायल , आटो चकनाचूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाजारगांव-हिंगना मार्ग पर बाजरगांव से ऐरणगांव जा रहे ऑटो-रिक्शा की सामने से ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक 18 माह का बच्चा भी शामिल है।

नागपुर में भर्ती 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण गोमाजी टेकाम (45) चालक ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच-40, पी-2118 में 7 सवारी लेकर बाजारगांव से ऐरणागांव जा रहा था। पांजरा घाटी के मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी-04, जी-8885 से ऑटो की अचानक जबरदस्त टक्कर हो गई। ऑटो का सामने का भाग पूरी तरह नष्ट हो गया। ऑटो में सवार मंगीलाल चव्हाण (65), आशाबाई डोंगरे (40) दोनों चिचोली (पठार) निवासी, जगदीश राठोड़ (50) आगरगांव (तांडा) निवासी, अनिल आडे (40), साधना अनिल आडे (35), खेमचंद आडे 18 माह, वंडली निवासी, विट्ठलराव राठोड़ (50) आगरगांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने सभी घायलों को कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से नागपुर के शासकीय अस्पताल भेज दिया गया। कोंढाली पुलिस ने ट्रक चालक नितीन तुकाराम मनोके (38) पुसला तहसील वरूड़, जिला अमरावती निवासी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

काम करते वक्त घायल मेट्रो मजूदर की मौत
जख्मी मेट्रो मजदूर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जूनी कामठी थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। आवले चौक निवासी तिलकचंद वानखेड़े (45) मेट्रो में मजदूरी करता था। 24 फरवरी की दोपहर को कामठी रोड स्थित खैरी में कास्टिंग नॉर्थ मेट्रो कंपनी में स्टूल पर खड़े होकर काम करते समय तिलकचंद नीचे गिर पड़ा था। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस प्रकरण से लापरवाही भी उजागर हुई है।

 
 

Created On :   7 March 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story