- Home
- /
- दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 412...
दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 412 मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 937 हुए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह डेंगू के 412 मामले सामने आए हैं।
हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में शहर में सबसे ज्यादा 693 नए डेंगू के मामले सामने आए।
इस साल अब तक शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के कुल 937 मामले सामने आए हैं।
हालांकि इस साल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल 28 सितंबर तक मलेरिया के 125 और चिकनगुनिया के 23 मामले भी सामने आए हैं।
इस साल 28 सितंबर तक दर्ज किए गए कुल 937 मामलों में से 75 अगस्त में दर्ज किए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, यह 2017 के बाद दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या भी है।
2017 में 1 जनवरी से 28 सितंबर की अवधि के दौरान, कुल आंकड़ा 2,152 है।
सितंबर 2017 में डेंगू के कुल 1,103 मामले सामने आए और अगले साल यह घटकर 374 रह गया।
सितंबर 2019 में कुल 190 मामले सामने आए।
सितंबर 2020 में कुल मामले फिर से घटकर 188 हो गए और अगले साल - सितंबर 2021 में, मामले बढ़कर 217 हो गए।
एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, सितंबर 2022 में वेक्टर जनित बीमारी के कुल 683 मामले दर्ज किए गए हैंै।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Oct 2022 10:00 PM IST