अकोला जिले के 30 गांव हर घर जल घोषित

30 villages of Akola district, every house declared water
अकोला जिले के 30 गांव हर घर जल घोषित
जल उत्सव मुहिम 12 अगस्त से अकोला जिले के 30 गांव हर घर जल घोषित

डिजिटल डेस्क,  अकोला । जलजीवन मिशन अंतर्गत जिले में 12 अगस्त 2022 तक हर घर नल से जल उत्सव मुहिम चलाई जाएगी। शतप्रतिशत व्यक्तिगत व संस्थात्मक नल जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करनेवाले 30 गांव हर घर जल घोषित किए जाएंगे। विशेष मुहिम में 12 अगस्त तक विविध उपक्रम चलाए जाएंगे। इस मुहिम में सभी सहभागी होकर मुहिम को सफल बनाने का आवाहन जिला परिषद के सीइओ सौरभ कटियार ने किया है। जलजीवन मिशन अंतर्गत 100 प्रतिशत नलकनेक्शन का टार्गेट पूरा करनेवाले गांवों को हर घर जल घोषित कर नलकनेक्शन पूरे होने पर गांवों को प्रमाणपत्र, विशेष सभा की फोटोग्राफी, ग्रामस्थों से मुलाकात व फोटो केंद्र शासन की वेबसाइट पर अपडेट करना है।

विशेष मुहिम चलेगी
विशेष ग्राम सभा में ग्रामपंचायत हर घर जल घोषित करने का प्रस्ताव पारित करें, इसके बाद गांव में समारोह आयोजित कर हर घर जल उत्सव मनाएं, छात्रों की रैली निकालें, जनजागृति के लिए पथनाट्य का आयोजन करें, लोककला के उपयोग कर जनजागृति करें व पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए एफटीके के माध्यम से विशेष मुहिम चलाने की तैयारी की गई है। हर घर जल उत्सव में गांव के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामस्थ, शाला, अंगनवाड़ी, आरोग्य केंद्र के सभी घटकों को सहभागी किया जाएगा। ग्रामपंचायत, शाला, अंगनवाड़ी, आरोग्य केंद्र व अन्य शासकीय सार्वजनिक जगहों पर नल कनेक्शन देने की सूचना भी दी गई है।

 

Created On :   30 July 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story