जिले में 21390 मीट्रि‍क टन उर्वरक उपलब्‍ध!

21390 metric tonnes of fertilizers available in the district!
जिले में 21390 मीट्रि‍क टन उर्वरक उपलब्‍ध!
उर्वरक उपलब्‍ध जिले में 21390 मीट्रि‍क टन उर्वरक उपलब्‍ध!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में रबी के लिए 28 अक्‍टूबर 2021 की स्थिति में 21 हजार 390 मीट्रि‍क टन उर्वरक का स्‍टॉक उपलब्‍ध है।

उप संचालक कृषि‍श्री दिनेश मण्‍डलोई ने बताया, कि जिले में पर्याप्‍त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्‍ध है।

जिले में यूरिया 9748 मीट्रि‍क टन, डीएपी 2041 मीट्रि‍क टन, एमओपी 1137 मीट्रि‍क टन, एनपीकेएस 1323 मीट्रि‍क टन, सिंगल सुपर फास्‍फेट 7140 मीट्रि‍क टन उपलब्‍ध है।

जिले के किसान फसल की आवश्‍यकतानुसार खाद, उर्वरक क्रय कर सकते है।

Created On :   28 Oct 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story