- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- ऋण वितरण शिविर में 226 हितग्राहियों...
ऋण वितरण शिविर में 226 हितग्राहियों को 16.45 करोड के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित|
डिजिटल डेस्क| नीमच कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थवयवस्था मे आए संकट एवं महामारी के पश्चात विकास दर को बढ़ाने एवं अर्थवयवस्था को मजबूती प्रदान करने के उदेश्य से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के तत्वाधान में जिले के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक व जिले मे कार्यरत अन्य सभी बैंको द्वारा क्रेडिट आउटरीच मेगा शिविर सोमवार को आयोजित किया गया।
इस शिविर मे भोपाल से आए महाप्रबंधक श्री एस. गिरिधर, सहायक महाप्रबंधक श्री आशुतोष, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, मंदसौर से श्री राजेश मेहता, मुख्य प्रबंधक श्री अभिनव मिश्रा, श्री आलोक शर्मा, मुख्य प्रबंधक श्री जी.एल तोषनीवाल की उपस्थिति में टाउन हॉल नीमच में आयोजित इस शिविर में जिले की बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओं, स्व सहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग योजना के तहत 226 हितग्राहियों को 16 करोड 45 लाख रूपये की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री गिरिधर ने अपने उद्बोधन में बताया कि मेगा शिविर का उदेश्य बैंकिंग सेवाओ एवं उत्पादों की जानकारी आम जनता तक अधिकाधिक संख्या मे पहुचाना व वित्तीय जागरूकता को बढावा देना हैं। भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की पहल के तहत अधिकाधिक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने का प्रयास करना हैं। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना को जिले मे शत प्रतिशत लागू करने प्रयास किए जा रहे हैं ।
कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बैंको एवं शासकीय विभागो से समन्वय कर अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को लाभांवित कर, जिले के सर्वागीण विकास में सहयोग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, सांसद प्रतिनिधि श्री पवन दुबे,विधायक प्रतिनिधि नीमच श्री निलेश पटीदार व विधायक प्रतिनिधि जावद श्री सचिन गोखरू मुख्य प्रबंधक दशहरा मैदान श्री हेमन्त खोरे, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मोरे, पी.ओ डुड़ा श्री पी.के. तोषनीवाल, उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुभाष शर्मा एवं जन प्रतिनिधि के साथ ही मैदानी अमला व बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।
Created On :   26 Oct 2021 1:39 PM IST