मध्यप्रदेश: खुलासा...वृद्धा को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा गिरफ्तार, पत्थर से कुचलकर की थी वृद्धा की हत्या

खुलासा...वृद्धा को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा गिरफ्तार, पत्थर से कुचलकर की थी वृद्धा की हत्या
  • सडक़ किनारे सो रही एक वृद्धा पर पत्थर से किया हमला
  • परासिया रोड स्थित पुराना देहात थाने के पास की घटना
  • रोहित ने पूछताछ में कबूला जुर्म

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित पुराना देहात थाने के सामने सडक़ किनारे सो रही एक वृद्धा पर पत्थर से हमले का मामला सामने आया था। इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में आरोपी को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धा ने आरोपी को गाली दे दी थी, इस बात से नाराज आरोपी ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया था।

टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि 18-19 नवम्बर की दरमियानी रात परासिया रोड स्थित बर्डे के दुकान के सामने सो रही एक 65 वर्षीय सुंदरबाई सराठी पर अज्ञात आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया था। इलाज के दौरान 1 दिसम्बर को सुंदरबाई की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गांगीवाड़ा निवासी रोहित पिता रमेश परतेती को पकड़ा था। रोहित ने पूछताछ में वारदात करना कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ऐसे लगा आरोपी का सुराग

2 दिसम्बर को गांगीवाड़ा के कृष्णकुमार सूर्यवंशी ने रोहित के साथ गाली-गलौच की थी। रोहित ने इस बात पर उसके साथ मारपीट की थी। संदेह पर पुलिस ने रोहित से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में रोहित ने बताया कि जो भी मुझे गाली-गलौच करता है मैं उसे मारता हूं। घटना की रात वह छिंदवाड़ा की ओर से आ रहा था। रास्ते में वृद्धा उसे गालियां देने लगी। इस बात से क्रोधित होकर उसने पत्थर से वृद्धा पर हमला कर दिया था।

Created On :   7 Dec 2024 1:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story