Chhindwara News: डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, लोगों ने जताया विरोध

डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, लोगों ने जताया विरोध
  • डंपर ने मारी स्कूटी सवार एक बच्ची को टक्कर
  • घायल को पहुंचाया गया अस्पताल
  • एसपी ने शहरी क्षेत्र में माल वाहकों की एंट्री पर लगाई रोक

Chhindwara News: कुकड़ा जगत के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार एक बच्ची को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद शहरी क्षेत्र में डंपर के प्रवेश को लेकर स्थानीय लोग भडक़ गए। घटना की सूचना मिलते ही यातायात और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इस मामले को गंभीरता से लेकर एसपी अजय पांडे ने शहरी क्षेत्र में माल वाहक वाहनों की एंट्री पर सुबह ६ से रात १० बजे तक रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को डॉलसन होटल के सामने रेत से भरे एक डंपर ने एक बच्ची को टक्कर मार दी थी। हादसे में बच्ची को गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद तीन-चार सौ से अधिक लोगों की भीड़ यहां एकत्रित हो गई और स्थिति बिगड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस और यातायात टीम ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। भीड़ की मांग थी कि शहर में डंपर, ट्रक जैसे भारी माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। लोगों की मांग पर ट्राफिक पुलिस ने तत्काल शहर के अंदर से भारी माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

Created On :   19 Dec 2024 9:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story