Chhindwara News: लूट... किसान से 80 हजार रुपए छीनकर भागे बदमाश
- किसान के पास से लूटे पैसे
- बदमाश धक्का देकर भागे
- कपास बेचकर लौट रहा था किसान
Chhindwara News: कपास बेचकर लौट रहे एक किसान से लूट की वारदात सामने आई है। पैदल आ रहे किसान का पीछा कर रहे दो बदमाशों ने धक्का देकर उसे गिराया और फसल बिक्री के 80 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना के वक्त पीड़ित किसान की पत्नी भी साथ थी। लूट की वारदात नेशनल हाइवे पर चिचखेड़ा पाटी के नीचे पुलिया की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पौनार निवासी मंदकलाल पिता जानराव कवड़ेती (55) अपनी पत्नी निर्मला के साथ शुक्रवार रात अपनी बेटी के गांव आजनगांव पैदल जा रहे थे। दोनों पैदल आगे-पीछे चल रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर चिचखेड़ा पाटी के नीचे स्थित पुलिया पर दो बदमाशों ने पीछे से आकर मंदकलाल को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान बदमाशों ने मंदकलाल के पास से 80 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर मंदकलाल और उसकी पत्नी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मंदकलाल ने बताया कि उन्होंने कपास बेचा था, जिसके 80 हजार रूपए लेकर वह बेटी के घर जा रहे थे। इस घटना की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची थी, लेकिन पीडि़त दंपती अस्पताल में नहीं मिले।
Created On :   22 Dec 2024 10:35 AM IST