Chhindwara News: चालानी कार्रवाई... 107 लापरवाह वाहन चालकों के काटे चालान
- जांच अभियान चलाकर मोटर व्हीकल चालानी कार्रवाई
- पुलिस टीम द्वारा जिलेभर में कार्रवाई की जा रही
- वाहन चालकों से 35 हजार 700 सौ रुपए का समन शुल्क वसूला गया
Chhindwara News: यातायात टीम द्वारा शहर में जांच अभियान चलाकर मोटर व्हीकल चालानी कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन पर काली फिल्म और अन्य यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शहर के चौक-चौराहों पर पाइंट लगाकर चालानी कार्रवाई की गई।
रविवार को यातायात टीमों ने 107 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। वाहन चालकों से 35 हजार 700 सौ रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। चौक-चौराहों पर चैकपाइंट लगाकर कार्रवाई की गई। यातायात और पुलिस टीम द्वारा जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई...
- हेलमेट न लगाने पर 89 दुपहिया चालकों से 26 हजार 700 रुपए वसूला।
- सीटबेल्ट न लगाने पर 11 कार चालकों से 5 हजार 500 रुपए वसूला।
- काली फिल्म वाले 5 वाहनों से 2 हजार 500 सौ रुपए शुल्क वसूला।
- बिना दस्तावेज वाले 2 वाहनों से 1 हजार रुपए शुल्क वसूला।
- तेज रफ्तार, बिना नम्बर प्लेट, तीन सवारी वाहन चालकों के चालान काटे गए।
Created On :   2 Dec 2024 12:26 AM IST