रेसिपी: मकर संक्रांति पर तिल की क्रिस्पी पट्टी बनाना न भूलें, इस रेसिपी को करेंगे फॉलो तो आएगा दुगना स्वाद
- 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति
- परिवार-दोस्तों के साथ करें खूब मजे
- घर पर जरूर बनाएं तिल की पट्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर त्योहार की तरह मकर संक्रांति भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन खाने में भी कई प्रकार के पकवान बनते हैं। इस दिन घरों में तिल की पट्टी बनाई जाती है जिसे लोग तिल की चिक्की के नाम से भी जानते हैं। आज हम आपके लिए तिल की चिक्की बनाने की बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी को फॉलो करने से आपकी बनाई हुई पट्टियां काफी क्रिस्पी बनेंगी। कई बार हम सामग्री ज्यादा या कम डाल देते हैं जिससे तिल की चिक्की को तोड़ना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आपको ये दिक्कत भी नहीं आएगी। तो चलिए जानते हैं मकर संक्रांति के लिए परफेक्ट तिल की पट्टी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है। इस विधि को फॉलो करें और परिवार-मेहमानों के साथ मिल कर चिक्की का लुत्फ उठाएं।
तिल की पट्टी बनाने की सामग्री
तिल - 3/4 कप
चीनी - 1.5 कप
घी - 1 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   8 Jan 2025 11:39 AM IST