गणेश चतुर्थी स्पेशल: इस गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को लगाएं मावा की खीर का भोग, इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिन में गणेश उत्सव की शुरूआत होने वाली है, जिसकी तैयारियों की धूम बाजारों में अभी से दिखाई देने लगी है। बाजारों में जगह-जगह गणपति बप्पा की एक से बढ़कर एक खूबसूरत मूर्तियां मिल रही हैं। बप्पा की स्थापना के बाद दस दिन उनकी खूब खातिर की जाती है और अनंत चतुदर्शी के दिन उन्हें विदा किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव की शुरूआत होगी। इस साल ये तिथि 19 सितंबर को पड़ रही है। भगवान को कई प्रकार के पकवानों का भोग भी लगाते हैं। इसलिए आज हम आपको बेहद की कम सामग्री में मावा की खीर बनाना बताएंगे।
रेसिपी बनाने के लिए सामग्री
1/4 कप छोटे अनाज वाले चावल (40 - 50 ग्राम)
8 - 9 काजू
पिसता
किशमिश
बादाम
8 -9 हरी इलायची
1.5 लीटर फुल फैट दूध
7 -8 बड़े चम्मच चीनी (100 ग्राम)
केसर
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI
Created On :   13 Sept 2023 6:52 PM IST