Breakfast: बिना तेल के ​बनाएं स्वादिष्ट और क्रिस्पी समोसा, जानें रेसिपी

Breakfast: बिना तेल के ​बनाएं स्वादिष्ट और क्रिस्पी समोसा, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हल्की भूख हो या फिर सुबह का नाश्ता या बाजार में दोस्तों के साथ कुछ चटपटा खाना हो। समोसा हमेशा आसानी से मिल जाता है और यह लगभग सभी को पसंद आता है। यह बाजार में मिलने के साथ ही घर पर भी बिना किसी परेशानी के बनाया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी बिना तेल के समासे का स्वाद चखा या यदि नहीं तो आपको बता दें कि यह भी काफी टेस्टी होता है और बिना तेल के उतना ही क्रिस्पी जितला नार्मल समोसा होता है।

आज हम आपको NishaMadhulika के जरिए बताने जा रहे हैं "कुरकुरे समासा" रेसिपी के बारे में, जो बिना तेल के बनाए जाते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ अलग सामग्री की आवश्यकता भी नहीं होगी। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

कम तेल में बना सुपर टेस्टी इडली सैंडविच, जानें रेसिपी

आटा के लिए

मात्रा 

मात्रा 

मैदा  

2.5 कप (350 ग्राम)

नमक  

1/2 चम्मच से अधिक

बेकिंग पाउडर  

1/2 चम्मच

तेल  

1/2 कप

भराई के लिए:

तेल  

1 बड़ा चम्मच

अदरक  

1 चम्मच, कसा हुआ

हरी मिर्च  

2, बारीक कटी हुई

जीरा पाउडर  

1 चम्मच

धनिया पाउडर  

1 चम्मच

आलू 

मसला हुआ 

350 ग्राम

मटर के दाने  

1/2 कप

लाल मिर्च पाउडर    

1 छोटा चम्मच

सूखा आम पाउडर  

1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला  

1/4 चम्मच

नमक   

स्वादानुसार

धनिया  

1-2 बड़ा चम्मच, कटा हुआ

Video Source:NishaMadhulika

 

Created On :   12 Sept 2020 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story