खाने के बाद मीठे के लिए होने वाली क्रेविंग को 'अनरसे' से करें शांत, यहां जानें आसान रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |21 Aug 2023 7:19 PM IST
- उत्तर भारत और बिहार में काफी फेमस है अनरसे
- चावल और गुड़ से बनाई जाती है स्वादिष्ट डिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंच या डिनर करने के बाद अक्सर मीठे की क्रेविंग होती है। अब रोज-रोज बाजार से मिठाई मंगाना तो संभव नहीं है, तो ऐसे में क्यों न घर पर ही ऐसी डिश बनाई जाए, जो क्रेविंग को शांत कर दे और साथ ही हेल्दी भी हो। हम बात कर रहे हैं उत्तर भारत और बिहार में मशहूर चावल से बनने वाली डिश अनरसे की। अनरसे बनाने में थोड़ा सा वक्त जरूर लगता है लेकिन एक बार जब यह बनकर तैयार हो जाते हैं तो इनका स्वाद चखते ही लगता है कि सारी मेहनत वसूल हो गई है। चलिए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी -
सामग्री -
चावल - 1 कप
पानी - 2 कप
गुड़ - 1/2 कप
तेल
वीडियो क्रेडिट - MadhurasRecipe Marathi
Created On :   21 Aug 2023 7:19 PM IST
Next Story