World Cup 2023 Reaction: टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
- विश्व विजेता बनने से महज एक कदम दूर भारत
- वर्ल्ड कप पर नेताओं के आ रहे है रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज 19 नवंबर 2023 को होने जा रहा है। देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इस खास मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को बीते दिन यानी शनिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है। बता दें कि, अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, "प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का मौका दिया है और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपके समर्थन में आ खड़ा हुआ है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं। टीम इंडिया को शुभकामनाएं, जय हिंद।"
Live Updates
- 19 Nov 2023 10:46 AM IST
सचिन ने शेयर किया फोटो
सचिनतेंदुलकर ने एक फोटो एक्स पर शेयर किया हैै। जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी के कटआउट के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
- 19 Nov 2023 10:34 AM IST
मोहम्मद कैफ ने वीडियो किया शेयर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें साफतौर पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा दिखाई दिया। भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले स्टेडियम में रिहर्सल की गई।
- 19 Nov 2023 10:12 AM IST
क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ हुई इकट्ठा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हुई।
- 19 Nov 2023 10:10 AM IST
फाइनल में भी भारत ही जीतेगा- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
- 19 Nov 2023 9:50 AM IST
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक हुए इकट्ठा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए।
- 19 Nov 2023 9:49 AM IST
जीत के लिए विशेष पूजा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिंधिया घाट पर भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की।
- 19 Nov 2023 9:48 AM IST
हम 100 फीसदी जीतेंगे- अभिनेता अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है। आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी। हम 100 फीसदी जीतेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
- 19 Nov 2023 9:46 AM IST
शाम तक हमारी ट्रॉफी- सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे। हम सब इस दिन की राह देख रहे थे।' जानकारी के लिए बता दें कि, तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जहां वो फाइनल मैच को लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने ये सारी बाते पत्रकारों से चर्चा करते वक्त की।
- 19 Nov 2023 9:43 AM IST
मैच देखने के लिए 100 से ज्यादा VVIP अहमदाबाद पहुंच रहे
अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए 100 से ज्यादा VVIP पहुंच रहे हैं। इन लोगों में 8 से ज्यादा राज्यों के सीएम शामिल रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी मैच देखने पहुंचेंगे। सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी जाने वाले हैं। सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के राजदूत अहमदाबाद जाएंगे और फाइनल मैच का लुत्फ उठाएंगे।
- 19 Nov 2023 9:40 AM IST
मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं लोग
ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। विश्व कप के मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। बता दें कि, फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई है।
Created On :   19 Nov 2023 9:32 AM IST