World Cup 2023 Reaction: टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
  • विश्व विजेता बनने से महज एक कदम दूर भारत
  • वर्ल्ड कप पर नेताओं के आ रहे है रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज 19 नवंबर 2023 को होने जा रहा है। देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इस खास मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को बीते दिन यानी शनिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है। बता दें कि, अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, "प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का मौका दिया है और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपके समर्थन में आ खड़ा हुआ है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं। टीम इंडिया को शुभकामनाएं, जय हिंद।"

Live Updates

  • 19 Nov 2023 9:38 AM IST

    जीत को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना

    विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, 'आज, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की। हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत आज का फाइनल मैच जीतेगा।

  • 19 Nov 2023 9:37 AM IST

    भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ओवैसी ने क्या कहा?

    वर्ल्ड कप को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने फाइनल को लेकर कहा कि यहां तक आना बहुत बड़ी बात है। हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।

  • 19 Nov 2023 9:35 AM IST

    भारत वर्ल्ड कप जीतेगा- सपा सुप्रीमो

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है। मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी।

Created On :   19 Nov 2023 9:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story