BJP National President Election: कौन होगा बीजेपी का नया राष्टीय अध्यक्ष? इन पांच बातों पर होगा सिलेक्शन, रेस में शिवराज-खट्टर और कई दिग्गज नेता शामिल
- कौन होगा बीजेपी का नया राष्टीय अध्यक्ष?
- रेस में शिवराज-खट्टर और कई दिग्गज नेता शामिल
- पिछले साल ही होना था राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर बीते एक महीने से बीजेपी और आरएसएस के बीच मंथन का दौर जारी है। हालांकि, अब माना जा रहा है कि 10 से 20 मार्च के बीच बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा। इस रेस में पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
अध्यक्ष पद की रेस में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूदा समय में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है। वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मोनहर लाल खट्टर और एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान का नाम शामिल है। वहीं, साउथ भारत से केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी और गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार का नाम शामिल है।
बीजेपी इन बातों को रखेगी ध्यान
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी काफी सारी बातों को ध्यान रख रही है। जिसमें पहला यह है कि नेता आरएसएस बैकग्राउंड का हो। साथ ही, वह खुद की चुनावी रणनीति को साबित कर चुका हो। बता दें कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को चुनने के दौरान पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी जैसे विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखेगी। इस हिसाब से ही पार्टी अपने समीकरण को ध्यान में रखेगी। इसके अलवा साफ-सुथरा छवि का नेता भी पार्टी के मायने रखेगा।
बीते 20 साल से दक्षिण भारत का एक भी नेता बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बना है। दक्षिण भारत में बीजेपी अभी भी दिक्कतों का सामना कर रही है। ऐसे में पार्टी दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यहां के नेता को बड़ा मौका दे सकती है। हालांकि, अब देखना होगा कि बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा?
इस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। उनका कार्यकाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए 30 जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया था। लेकिन इसके बाद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुए। जिसके बाद बीजेपी में चर्चा चली थी कि दिल्ली चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। अब माना जा रहा है कि 10 से 20 मार्च के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो सकता है।
BJP में अब तक 11 नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला
अटल बिहारी वाजपेयी (1980-86)
लाल कृष्ण आडवाणी (1986-90, 1993-98, 2004-05)
डॉ. मुरली मनोहर जोशी (1991-93)
कुशाभाऊ ठाकरे (1998-2000)
बंगारू लक्ष्मण (2000-01)
जना कृष्णमूर्ति (2001-02)
एम. वेंकैय्या नायडू (2002-04)
राजनाथ सिंह (2005-09, 2013-14)
नितिन गडकरी (2010-13)
अमित शाह (2014-20)
जगत प्रकाश नड्डा (2020- अबतक)
Created On :   27 Feb 2025 5:54 PM IST