जम्मू-कश्मीर सियासत: सदन में सीट बदलने को लेकर नाराज दिखे AAP विधायक तो CM उमर अब्दुल्ला ने बताया छोटा भाई, कहा- स्पीकर के हाथ में सबकुछ

- सदन में सीट बदलने को लेकर नाराज दिखे AAP विधायक
- CM उमर अब्दुल्ला ने बताया छोटा भाई
- CM ने कहा- स्पीकर के हाथ में सबकुछ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक बुधवार को विधानसभा पहुंचे। इस दौरान वह विधानसभा में अपनी सीट बदलने को लेकर नाराज दिखे। पहले वह सत्ताधारी पक्ष नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ बैठते थे। लेकिन अब उनकी सीट बदलकर बीजेपी विधायकों के साथ कर दी गई है। जिसके चलते वह नाराज दिखाई दिए।
इसके बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने AAP विधायक मेहराज मलिक को अपना छोटा भाई बताया। विधानसभा में आप के विधायक को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सदन में कहा कि मेहराज मालिक उनके छोटे भाई हैं और दिल के करीब हैं। उन्होंने कहा कि उनका बस चलता तो वह उन्हें अपने पास बैठाते लेकिन विधानसभा में बैठने की सीट बदलने का अधिकार स्पीकर के पास होता है, उनके पास नहीं।
बिजली समस्या को लेकर NC और बीजेपी के बीच बहस
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के विधायक शक्ति राज परिहार ने राज्य में बिजली समस्या को लेकर सवाल उठाया। जिस पर सीएम उमर अब्दुल्ला जवाब दे रहे थे। इस बीच मेहराज मलिक ने अपने इलाके में बिजली की समस्या को उठाना शुरू कर दिया। मलिक ने कहा कि उनके इलाके में बिजली तो दूर बिजली के खंभे या तारे तक नहीं बिछी हुई है। वहीं, कुछ इलाकों में बिजली कटौती का आलम यह है कि रमजान में सेहरी और इफ्तार के समय भी लोगों को बिजली नहीं मिलती है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कम से कम रमजान के महीने बिजली की कटौती नहीं की जाए।
बहस सदन में बीजेपी विधायक द्वारा उठाए बिजली मुद्दों पर चल रही थी। लेकिन मेहराज मलिक बीच में बोल रहे थे। जिसके चलते नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक आक्रामक हो गए और उन्हें चुप रहने की सलाह दी। इसके बाद मेहराज मलिक भी भड़क उठे। दोनों तरफ से तीखी बहस देखने को मिली। फिर पूरे मामले पर स्पीकर को कहना पड़ा कि मेहराज मलिक को बाहर निकालना पड़ेगा।
Created On :   5 March 2025 1:47 PM IST