Waqf Bill Controversy: कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, स्पीकर बिरला ने चर्चा के लिए तय किया 8 घंटे का समय, विपक्ष ने की 12 घंटे की मांग

- बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
- बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने दी जानकारी
- स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा के लिए निर्धारित किया 8 घंटे का समय
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। वक्फ संशोधन बिल कल (02 अप्रैल) लोकसभा में पेश होगा। बिल प्रश्नकाल के बाद सदन में पेश होगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है। इसके बाद बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई तो बैठक में मौजूद विपक्ष ने चर्चा के लिए 12 घंटे का समय मांगा है। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। हालांकि विपक्ष ने बैठक से वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष क्या बोला?
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर अपने एजेंडे को थोपने और विपक्ष की आवाज को दरकिनार करने का आरोप लगाया। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बिल का विरोध करने की बात कही। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीने वक्फ संशोधन बिल को 'वक्फ बर्बाद बिल' कहा।
बता दें कि मंगलवार को वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष द्वारा नारेबाजी शुरु कर दी गई। इसके बाद स्पीकर बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी।
इसका हिंदू-मुसलमान से कोई लेना-देना नहीं
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा, 'इसका (वक्फ संशोधन बिल) हिंदू, मुसलमान या सिख, ईसाई से कोई लेना-देना नहीं है। जब-जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस ने केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हुए वक्फ में संशोधन करके मुसलमानों को बरगलाने का प्रयास किया। JPC की 60 बैठकें हो चुकी हैं। आज भी (सदन में)अध्यक्ष ने कहा कि इस पर चर्चा कर लेते हैं, समय को लेकर कोई परेशानी नहीं थी। वे (विपक्ष) मन बनाकर आए थे कि उन्हें केवल मुसलमानों को वोट बैंक समझना है और संदेश देना है इसलिए विपक्ष ने इसका विरोध किया। उनकी बुद्धि पर तरस आता है। वक्फ अच्छा बिल है और इसे पास होना चाहिए।'
Created On :   1 April 2025 6:28 PM IST