महाकुंभ 2025 पर सियासी घमासन: चंद्रशेखर आजाद के विवादित बयान पर BJP का पलटवार, दिनेश प्रताप सिंह ने आजाद समाज पार्टी चीफ को बताया कौआ

चंद्रशेखर आजाद के विवादित बयान पर BJP का पलटवार, दिनेश प्रताप सिंह ने आजाद समाज पार्टी चीफ को बताया कौआ
  • यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू
  • आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दी विवादित बयान
  • भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने किया तीखा पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के आगाज में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस भव्य आयोजन के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। इस बीच महाकुंभ की शुरुआत से पहले नेताओं और धर्म गुरुओं के बीच जबुानी जंग तेज हो गई है। नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चीफ चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर दिए बयान पर आपत्ति जाहिर की है।

भाजपा ने चंद्रशेखर के बयान पर किया पलवार

इस मामले पर अब भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को कौआ बताया है। उन्होंने कहा कि जहां कुंभ पर हर ओर कोयल सी अच्छी आवाज आ रही है। ऐसे में कुंभ पर चंद्रशेखर आजाद ऐसे बोल रहे हैं, जैसे किसी बाग में कौआ बोल रहा हो।

मालूम हो कि, हाल ही में महाकुंभ के आयोजन को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि कुंभ मेले में पाप करने वाले लोग ही शामिल होते हैं। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है? नगीना सांसद के बयान की संतों ने कड़ी निंदा की है।

एआईएमजे के चीफ भी दे चुके विवादित बयान

चंद्रशेखर के बायन पर भाजपा ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है। पार्टी का कहना है कि पाप चंद्रशेखर आजाद के दिमाग में भरा है। भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी चंद्रशेखर के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि वो चंद्रशेखर आजाद के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। कुंभ में आस्थावान लोग पुण्य कमाने जाते हैं।

बता दें, महुाकुंभ को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के चीफ मौलाना शहबुद्दीन रजवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन पर कुंभ मेला लगाया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने ऐतराज नहीं दिखाया, बड़ा दिल दिखाया और दूसरी ओर बाबाओं ने कुंभ मेले में मुसलमानों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया।"

Created On :   10 Jan 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story