मध्यप्रदेश में तीसरे फ्रंट की चुनावी हुंकार, विश्व आदिवासी दिवस पर बसपा का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
- बीएसपी की चुनावी तैयारी
- तीसरा फ्रंट बन सकता है हाथी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है, राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी का दम रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी हुंकार भरी। बीएसपी की ओर से आदिवासी दिवस पर सभा, पैदल मार्च और शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शामिल हुए। उनके साथ राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी इंजी रामजी गौतम, प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल व पथरिया विधायक रामबाई मौजूद रही। आकाश आनंद के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ता अंबेडकर मैदान से राजभवन की ओर रवाना हुए। इस दौरान पूरा मार्ग बीएसपी के नीले झंडों से पटा रहा था। बीएसपी की इस रैली में आदिवासियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार पर रोक और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का मांग उठी। नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के नेतृत्व में बीएसपी कार्यकर्ताओं पैदल मार्च निकालकर राजभवन पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
पैदल मार्च से पहले बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। आकाश ने सबसे पहले प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उनका आभार जताया। युवा बसपा नेता ने अपने भाषण में प्रदेश में आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। आकाश आनंद ने सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता का मामा कहने पर सवाल उठाए। आकाश आनंद ने मुख्यमंत्री को चुनावी मामा कहा। आनंद ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता और हमारे मामा सिर्फ एक ही है,वो है टंट्या भील, जिन्हें पूरा मध्यप्रदेश प्यार से टंट्या मामा कहता है। सच्चे मायनों में हमारे सब के मामा टंट्या ही है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का सामना किया। ऐसे महान स्वतंत्रता सैनानी टंट्या भील ही प्रदेश के मामा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में बीएसपी की सरकार आने पर टंट्या मामा सहायता कोष खोलने की बात कही। आकाश आनंद से पहले इंजी रामजी गौतम ने सभा को संबोधित किया ।
सभा को मप्र के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने भी संबोधित किया। गौतम ने प्रदेश में एससी ,एसटी के साथ बढ़ रहे अपराध और अन्याय अत्याचार को लेकर शिवराज सरकार को घेरा। गौतम ने सभा व पैदल मार्च के प्रदर्शन को लेकर कहा कि बीएसपी ने इसके जरिए सामाजिक,समरसता, न्याय और समाज में निर्विवाद विकास के अपने संकल्प को प्रकट किया है। सांसद गौतम ने आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में बीएसपी की सत्ता आने का दावा किया। वहीं बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने प्रदेश सरकार पर पीड़ितों की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
आपको बता दें उत्तरप्रदेश से सटे इलाकों में बीएसपी का दबदबा है, जिनमें मुरैना, रीवा, सतना,दतिया, ग्वालियर, शामिल है। छतरपुरस पन्नास शिवपुरी, दमोह, कटनी, बालाघाट,सिंगरौली में भी बीएसपी की मजबूत पकड़ है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2003 में बीएसपी को 2 सीट, 2008 में 7 सीट,2013 में 4 सीट, 2018 में 2 सीट मिली।
Created On :   10 Aug 2023 11:46 AM IST