इस्तीफे का दौर जारी: वरणगांव शहर से रक्षा खडसे की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध, 200 पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

वरणगांव शहर से रक्षा खडसे की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध, 200 पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा
  • वरणगांव शहर से रक्षा खडसे की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध
  • इस्तीफे का दौर भुसावल तालुका के वरणगांव शहर क्षेत्र तक पहुंचा
  • 200 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, जलगांव। भाजपा द्वारा रावेर लोकसभा क्षेत्र से रक्षा खडसे को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के साथ शुरू हुआ इस्तीफे का दौर अब भुसावल तालुका के वरणगांव शहर क्षेत्र तक पहुंच गया है। रविवार को वरणगांव के बूथ प्रमुखों और महायोद्धाओं सहित 200 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, जिला अध्यक्ष अमोल जावले को अपना इस्तीफा भेजा जिसके चलते रोवर लोकसभा क्षेत्र मे खलबती मच गयी है वही रक्षा खडसे का टिकट बचाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है

बोदवाड, मुक्ताईनगर, यावल रावेर चोपड़ा, भुसावल और अन्य तालुकाओं में रक्षा खडसे की उम्मीदवारी का भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। इसका असर अब भुसावल तालुका की बड़ी नगर परिषद के साथ-साथ वरणगांव शहर और क्षेत्र में भी इसका असर दिखाई दे रहा है जो चुनाव में महत्वपूर्ण है।

यह ठानकर बैठे भाजपा पदाधिकारियों ने रक्षा खडसे को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए, इसी को देखते हुए वरणगांव क्षेत्र में भाजपा के 200 पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। सांसद रक्षा खडसे बीजेपी कार्यकर्ताओं से ज्यादा एनसीपी पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद करती हैं. बीजेपी नेता गिरीश महाजन की भी उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने निम्न स्तर पर आलोचना की थी। उस वक्त रक्षा खडसे ने एक बार भी एनसीपी का विरोध नहीं किया. इसलिए सामूहिक इस्तीफा देने वाले बीजेपी पदाधिकारियों ने मांग की है कि बीजेपी उन्हें दोबारा उम्मीदवार ना बनाए. सामूहिक रूप से इस्तीफा देने वालों में माजी नगराध्य तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील काले, माजी उप- नगरअध्यक्ष शेख अखलाक शेख यूसुफ, ओबीसी शहर अध्यक्ष गोलू राणे, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष आकाश निमकर, शहर अध्यक्ष सुनील माली, तालुका उपाध्यक्ष माला मेढे , शामराव धनगर, महिला शहर अध्यक्ष प्रणिता पाटिल, जिला उपाध्यक्ष मिलिंद भैसे, अल्पसंख्यक जिला महासचिव डाॅ. सादिक शेख, जिला उपाध्यक्ष हाजी फयूम, तालुका अध्यक्ष साबिर कुरेशी तालुका महासचिव रमेश पालवे, नाना चौधरी, हितेश चौधरी, सुशील कुमार ज्ञोपे, किसान संघ निदेशक सुशील ज्ञोपे विभिन्न कार्यकारी सचालक अनिल वंजारी, बढे, कायदे अघाड़ी महासचिव एड. ए.जी. जंजाले, डॉ. नि. तु. पाटील समेत 200 लोगों ने अपने पदो का इस्तीफा देने कि माजी नगराध्य तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील काले ने जानकारी दी।

Created On :   18 March 2024 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story