बाढ़-बारिश से हाहाकार: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, 370 की मौत, 1600 से ज्यादा लोग घायल, बचाव कार्य के लिए वायुसेना तैनात

अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, 370 की मौत, 1600 से ज्यादा लोग घायल, बचाव कार्य के लिए वायुसेना तैनात
  • अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ से हुआ भारी नुकसान
  • अब तक करीब 370 लोगों की मौत
  • घर और फसलें हुईं तबाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तीन हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश से हालता बद से बदतर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़-बारिश से देश में अब तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1600 लोग घायल हो गए हैं। 6 हजार से ज्यादा घर पानी के तेज बहाव में बह चुके हैं। रिपोर्ट्स में तालिबानी अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सबसे ज्यादा प्रभावित घोर और बगलान प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां के मौजूदा हालातों को देखते हुए तालिबानी सरकार ने वायुसेना को लोगों की मदद के लिए तैनात किया है।

तालिबान सरकार ने बताया कि इन इलाके में अभी भी कई लोग लापता हैं। खराब मौसम के चलते घायलों तक मदद पहुंचाने में बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने कुछ दिनों पहले बताया था कि अचानक मौसम में हुए इस बदलाव के चलते अफगानिस्तान तबाह हो चुका है। अकेले बगलान में ही 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहां अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं।

एक अमेरिकी न्यूज चैनल के अनुसार, अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण अलग-अलग जिलों में हजारों घर, हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि और सैकड़ों जानवर बह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति के मुताबिक, अफगानिस्तान के ज्यादातर राज्यों में आपातकाल जैसे हालात हैं। कई टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं। रोज-कोह शहर में तो 4 हजार से ज्यादा इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इनमें 2 हजार दुकानें और 2 हजार घर शामिल हैं। इसके अलावा 300 से ज्यादा जानवरों की मौत हुई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़-बारिश से अफगानिस्तान में खेती की जमीन पर कीचड़ आने से सारी फसलों को बर्बाद कर दिया है। अफगानिस्तान की 80% आबादी खेती पर निर्भर है। तालिबान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय संस्था से मदद मांगी हैं। सरकार का कहना है कि यदि सहायता नहीं की गई तो हजारों लोग भूखे मर जाएंगे। इस बीच अफगानिस्तान के मौसम विभाग ने बताया है कि बाढ़-बारिश का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। देश के कई इलाकों में 19 और 20 जून को भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने 16 शहरों में बारिश होने की बात कही है।

Created On :   19 May 2024 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story