बिहार: नीतीश कुमार के बयान पर भड़के सम्राट, कहा, लव कुश समीकरण ने प्रतिष्ठा देकर सीएम बनाया

नीतीश कुमार के बयान पर भड़के सम्राट, कहा, लव कुश समीकरण ने प्रतिष्ठा देकर सीएम बनाया
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी साधा था निशाना
  • चौधरी ने भी पलटवार करते हुए कई पुरानी बातें नीतीश कुमार को याद करा दी

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए उनके पिता शकुनी चौधरी तक पहुंच गए तो चौधरी ने भी पलटवार करते हुए कई पुरानी बातें नीतीश कुमार को याद करा दी।

पटना में सम्राट चौधरी से जब पत्रकारों ने नीतीश के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद कितना कूटवाए (पिटवाए) थे याद है न? गरौल में लालू प्रसाद यादव ने गुंडों को भेजकर नीतीश कुमार को पीटवाने का काम किया था, यह वह भूल गए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया और यह किसी के नहीं हुए। यह किसके हुए लालू प्रसाद के बेटे के.. आप जनता के ही नहीं हो पाए, इसलिए अब जनता ही आपको उखाड़ कर फेंक देगी।

उन्होंने कहा कि आप लालू प्रसाद को पकड़ लीजिए या राहुल गांधी को.. जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को देने की हैसियत नहीं, उन्हें तो लव-कुश के लोगों ने सीएम बनवाया, वे क्या देंगे।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश और लालू बिहार में जातीय जनगणना के जरिए बैकवर्ड-फॉरवर्ड करना चाहते हैं। नीतीश कुमार मेरे पिता जी से 20 साल छोटे हैं। मेरे पिता जब देश की सेना में थे तब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी के पिता की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें इज्जत कौन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अंड-बंड बोलते रहता है, उसका कोई मतलब नहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2023 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story