लोकसभा चुनाव 2024: 'नतीजे के 6 महीने बाद आएगा राजनीतिक भूचाल...' बंगाल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने क्यों कहा ऐसा?

नतीजे के 6 महीने बाद आएगा राजनीतिक भूचाल... बंगाल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने क्यों कहा ऐसा?
  • बंगाल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने दिया राजनीतिक संदेश
  • नतीजे के छह महीने बाद आएगा राजनीतिक भूचाल
  • राजनीतिक जानकार बयान के सियासी मायने निकालने में जुटे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के अंतिम चरण चुनाव से पहले बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद 6 महीने के भीतर राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपका एक वोट देश की राजनीतिक दिशा बदल देगा। 4 जून के बाद अगले 6 महीनों में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल देखने को मिलेगा। वंशवादी राजनीति के भरोसे चलने वाले कई राजनीतिक दल खुद ही खत्म हो जाएंगे। उनके अपने ही कार्यकर्ता थक चुके हैं। वे खुद जानते हैं कि देश किस दिशा में आगे बढ़ रहा है। साथ ही, वह यह भी जानते हैं कि उनकी पार्टियों की क्या स्थिति है।' हालांकि, पीएम मोदी ने यह खुलकर नहीं बताया कि किस कारण देश की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिलेगा।

अब राजनीतिक जानकार पीएम मोदी के बयान के सियासी मायने निकालने में जुट गए हैं। कुछ जानकार अगले छह महीने में टीएमसी विधायक के दल-बदल के बारे में कयास लगा रहे हैं। वहीं, कुछ जानकार टीएमसी में आपसी मतभेद में होने के संकेत लगा रहे हैं।

पीएम ने ममता पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक रैली के दौरान यह बात कही। उन्होंने बीजेपी के तीन प्रत्याशियों लिए वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ डायमंड हार्बर, मथुरापुर और जॉयनगर के भाजपा कैंडिडेट भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि ममता तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। संतों पर हमले करवा रही हैं। साथ ही, वह राज्य में केंद्रीय सरकार की योजनाओं को लागू भी नहीं कर रही हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में तेजी के साथ घुसपैठ बढ़ रही है। टीएमसी के लोग चाहते हैं कि घुसपैठिये बंगाल में आकर बस जाएं।

उन्होंने कहा, 'घुसपैठिये बंगाल के युवाओं के हाथों से अवसर छीन रहे हैं। वे आपकी जमीन और संपत्तियां कब्जा कर रहे हैं। पूरे देश में इसे लेकर चिंता है। सीमांत इलाकों की डेमोग्रेफी तेज से बदल रही है। आखिर टीएमसी क्यों सीएए का विरोध करती है?'

पश्चिम बंगाल पर बीजेपी की नजर

गौरतलब है कि आखिरी चरण चुनाव में बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की 18 सीटों पर चुनाव जीती थीं। ऐसे में इस बार बीजेपी की कोशिश राज्य में और ज्यादा सीटें जीतने की हैं।

पीएम मोदी ने कैंपेन के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका यह आखिरी रैली है। बता दें कि, 30 मई को अंतिम चरण चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। पीएम मोदी कल पंजाब में रहेंगे। बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने कोलकाता में रोड शो किया था।

Created On :   29 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story