बिहार सियासत: कुछ नहीं होने वाला है, अब चुनाव होंगे, नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों पर तेजस्वी यादव ने लगाया ब्रेक

कुछ नहीं होने वाला है, अब चुनाव होंगे, नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों पर तेजस्वी यादव ने लगाया ब्रेक
  • नीतीश के पाला बदलने पर बिहार की सियासत गर्म
  • अटकलों पर तेजस्वी यादव ने लगाया ब्रेक
  • मीसा भारती के बयान से अटकलों ने पकड़ी तूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में मकर संक्रांति के दिन सियासी उलटफेर होने की अटकलों पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी प्रकार का खेला नहीं होने वाला है।

बता दें कि, बिहार में विपक्ष ने दावा किया था कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद बिहार में खेला हो सकता है। सीएम नीतीश एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। आजेडी नेता तेजस्वी यादव कहा, "किसी भी तरह की अटकलों का कोई मतलब नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है। अगर किसी को लगता है कि कुछ होने वाला है, तो ऐसा कुछ नहीं है। अब सीधे चुनाव होंगे। जनता चुनेगी और हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे।"

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के यहां कल मकर संक्रांति मनाया जाएगा। हम लोग का पारिवारिक संबंध है इसलिए शिष्टाचार मुलाकात थी उसके लिए न्योता देने आए थे तो कल दही-चूड़ा होगा। उसमें लालू जी जाएंगे।"

मीसा भारती के बयान से पकड़ी तूल

नीतीश कुमार के पाला बदलने की तूल मंगलवार को लालू यादव की बेटी मीसा भारती के बयान से हुई। RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "इस (बिहार में राजनीतिक बदलाव) पर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि पिछले कुछ समय से देखें तो बहुत सारी घटनाएं घटी हैं, बहुत सारी चीज़ें अंदर-अंदर चल रही है। कुछ न कुछ चल रहा है और क्या चल रहा है इसपर मेरा कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी। लगभग 20 साल यहां डबल इंजन की सरकार रही लेकिन बिहार में विकास तभी हुआ जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री रहे, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। क्या होगा, नहीं होगा इसपर मेरा जवाब देना उचित नहीं होगा लेकिन जो होगा बिहार के लिए अच्छा होगा।"

हालांकि, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी नेता भी पहले ही साफ कर चुके थे कि उलटफेर नहीं होगा। जेडीयू नेताओं ने कहा था कि नीतीश अब एनडीए में ही रहेंगे। इससे पहले सोमवार को जीतन राम मांझी ने कहा कि वे लोग इसी आशा को जिंदा रखते हैं बेचारे, वास्तविकता तो कुछ है ही नहीं। जो दावे किए जा रहे हैं, उसमें भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है।

Created On :   14 Jan 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story