स्मृति ईरानी बोलीं, हमारे शहीदों ने मौत को गले लगाया, मां भारती को धोखा नहीं दिया

Smriti Irani said, our martyrs embraced death, did not betray Maa Bharti
स्मृति ईरानी बोलीं, हमारे शहीदों ने मौत को गले लगाया, मां भारती को धोखा नहीं दिया
प्रयाग स्मृति ईरानी बोलीं, हमारे शहीदों ने मौत को गले लगाया, मां भारती को धोखा नहीं दिया

डिजिटल डेस्क, प्रयाग। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि इस तिरंगे के लिए न सिर्फ बलिदान दिए गए हैं, बल्कि भारत और सशक्त हो उसका भी प्रयास किया गया। हमारे शहीदों ने मौत को गले लगाया लेकिन मां भारती को धोखा नहीं दिया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्कूटी चलाती हुई केंद्रीय मंत्री सुभाष चौराहे पर पहुंचीं। उनके साथ स्कूटी पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस यात्रा में शामिल हुईं। सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था और जोश से लबरेज थीं। इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान का स्मरण किया। बोलीं कि कोख में बेटी हो तो लक्ष्मी बाई जैसी हो, बेटा हो तो भगत सिंह या चंद्रशेखर आजाद जैसा हो।

ईरानी ने कहा कि क्या हम संकल्प ले सकते हैं कि आने वाले 25 साल को स्वर्णिम भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें। कहा कि जब भारत स्वतंत्र हुआ तो यह किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसी विपदा आएगी जब पूरा भारत बंद करना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण काल में जब भारत बंद था, तब हिंदुस्तानी एक दूसरे के घर अनाज पहुंचा रहे थे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों तक राशन पहुंचाया।इस देश के बारे में कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि कभी हम चांद या मंगल ग्रह तक पहुंच पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का शनिवार को प्रयागराज पहुंची। उनके नेतृत्व में पत्थर गिरजाघर से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क तक स्कूटी से तिरंगा यात्रा निकली गई। यह आयोजन प्रादेशिक रक्षा दल की ओर से किया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचीं। उन्होंने देश की आजादी में शहीद होने वाले अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Aug 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story