भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न करने पर एक बार फिर भड़के सचिन पायलट, गहलोत से पूछा कब करेंगे कार्रवाई?

Sachin Pilot got angry once again for not taking action on corruption, asked Gehlot when will he take action?
भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न करने पर एक बार फिर भड़के सचिन पायलट, गहलोत से पूछा कब करेंगे कार्रवाई?
पायलट बनाम गहलोत भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न करने पर एक बार फिर भड़के सचिन पायलट, गहलोत से पूछा कब करेंगे कार्रवाई?

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के प्रमुख पार्टियों के बजाय कांग्रेस के अंदर ही खींचतान मची हुई है। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। पायलट गहलोत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि जिन वजहों से कांग्रेस सत्ता में आई थी उसी को अनदेखा कर रही है अब जनता में किस मुंह से हम वोट मांगने जाएंगे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "वसुंधरा राजे की सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ था उसे हम सामने लाएंगे इसी लिए लोगों ने हमें वोट दिया था। अब चुनाव में बहुत कम समय रह गया है, कार्रवाई करनी चाहिए। अगर हम वसुंधरा सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ उसपर कार्रवाई नहीं करेंगे तो ये गलत होगा।"

क्या है मामला?

दरअसल, सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत से बीजेपी की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे पर खान घोटाले को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं। पायलट के मुताबिक, इनकी सरकार में 46 हजार करोड़ रूपये के घोटाले हुए हैं। जिसकी पूरी गहनता से सचिन जांच करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर पायलट गहलोत सरकार को जगह-जगह घेरने का काम रहे हैं।

पायलट सुलह के मुड में नहीं

हाल ही के दिनों में सचिन पायलट ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ जयपूर स्थित शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन किया था। जिसको पार्टी के नेता और हाई कमान ने पार्टी विरोध करार दिया था। लेकिन इन सब के बीच एक बार फिर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर हमला बोला है। पायलट का हमला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दोनों नेताओं में सुलह कराने की तमाम कोशिश विफल ही नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सचिन पायलट से मुलाकात की थी और उन्हें कार्रवाई करने का आश्वसन दिलाया था लेकिन पायलट अपनी रणनीति पर ही चल रहे हैं।

कांग्रेस का सपना टूटेगा?

बता दें कि, राजस्थान के विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिरी महीने में होने वाले हैं लेकिन पायलट-गहलोत एक दूसरे के सामने आ खड़े हुए हैं जिसकी वजह से हाई कमान के लिए बड़ी मुश्किल की घड़ी नजर आ रही है। अगर दोनों वरिष्ठ नेताओं में ऐसे ही बयानबाजी चलती रही तो कांग्रेस का सत्ता में एक बार फिर आने का सपना टूट सकता है। 


 

Created On :   23 April 2023 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story