उपेंद्र कुशवाहा के जाते ही सीएम की कुर्सी के लिए आमने-सामने आरजेडी और जेडीयू के नेता, राजद विधायक के बयान पर ललन सिंह ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के अगले सीएम को लेकर चर्चाएं पहले से ही तेज थी। इस बीच आरजेडी विधायक विजय मंडल ने दावा किया कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि सीएम नीतीश खुद तेजस्वी को सत्ता सौंप देंगे, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मामले को साफ किया कि इस वक्त राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री का फैसला 2025 के विधानसभा चुनाव में होगा।
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री पद के बारे में कहा कि मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश जी की बातों में किसी भी तरह का विरोधाभास नहीं है। नीतीश जी पहले ही कह चुके हैं कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। फिर उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि 2025 का चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है तो वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे। चुनाव तो किसी भी नेता के नेतृत्व में लड़ा जा सकता है। बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, ये विधायक तय करेंगे।
बैठक में नीतीश ने कही थी ये बातें
2025 में तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे यह पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि अभी 2025 आने में समय है। उस वक्त महागठबंधन का नेतृत्व किसके हाथ में होगा, ये सभी चीजें उस वक्त ही तय होगा, लेकिन हमने कभी नहीं कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश ने कहा था कि 2025 का चुनाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वह ही अब महागठबंधन को आगे बढ़ाएंगे।
दरअसल, इस वक्त आरजेडी के खाते में 80 विधायक और जेडीयू के पास 43 विधायक मौजूद है। इसी आधार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर मांग उठ रहे हैं। पिछले कुछ माह से आरजेडी नेता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को सीएम पद तेजस्वी को सौंप देना चाहिए और उन्हें राष्ट्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए।
जगदानंद ने नीतीश को लेकर की थी भविष्यवाणी
मालूम हो कि, पिछले दिनों आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा था कि अब समय आ गया है कि नीतीश को बिहार की कमान तेजस्वी यादव के हाथों सौंप देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश को 2024 आम चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। उन पर लालू यादव का आशीर्वाद है। वह जरूर पीएम बनेंगे। हालांकि नीतीश कुमार ने भी एक कार्यक्रम के दौरान इस बात को कह चुके हैं कि बिहार में 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
Created On :   21 Feb 2023 6:38 PM IST