पेगासस मामले पर राहुल गांधी का दावा- मेरा फोन टैप किया गया, कहा- गृहमंत्री शाह इस्तीफा दें 

On Pegasus case, Rahul Gandhi said, my phone was tapped
पेगासस मामले पर राहुल गांधी का दावा- मेरा फोन टैप किया गया, कहा- गृहमंत्री शाह इस्तीफा दें 
पेगासस मामले पर राहुल गांधी का दावा- मेरा फोन टैप किया गया, कहा- गृहमंत्री शाह इस्तीफा दें 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस मामले को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। 

राहुल गांधी ने दावा किया है कि मेरा फोन टैप किया गया है, यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, बल्कि जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं। 

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा, हमें न्यायिक जांच चाहिए। सरकार घोषणा करे कि न्यायिक जांच होगी। जो जासूसी किए हैं उसमें नई-नई चीजें उजागर हो रही हैं। इस हालात में क्या चर्चा करेंगे। वे आज चर्चा करेंगे कल एक दूसरा नाम आ जाएगा।कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अपने आप जो चाहें बोलकर चले जाना। लोकतंत्र में चर्चा होती है फिर लोग बोलते हैं। सदस्यों का सुनकर उसके बाद अगर वे कोई स्टेटमेंट देते तो उसका कोई मूल्य है। वे सभी चीजों को दबाना चाहते हैं और अलोकतांत्रिक तरीके से चलाना चाहते हैं। 

Created On :   23 July 2021 6:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story