माफिया अतीक अहमद को सुरक्षित लाया गया प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल, कल होगी अदालत में पेशी, उमेश पाल हत्याकांड में भी होगी पूछताछ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद को सोमवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल से नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। यूपी पुलिस ने आतिक को तीन राज्यों को पार करके 24 घंटे के समय में गुजरात से प्रयागराज पहुंचा दिया। माफिया आतिक अहमद को गुजरात,राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए यूपी लाया गया। यूपी पुलिस 2007 के अपहरण मामले में मंगलवार को उसे प्रयागराज की अदालत में पेश करेगी। अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी कोर्ट में सुनवाई के लिए बरेली से नैनी जेल लाया गया है।
कड़ी सुरक्षा में रहेगा अतीक
अतीक अहमद को नैनी जेल में सीसीटीवी कैमरों से लैस हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। वहीं बैरक के बाहर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। उसके भाई अशरफ को भी उसी जेल के दूसरी बैरक में रखा जाएगा। कारागार प्रशासन और डीजीपी मुख्यालय की ओर से बैरक की मॉनिटरिंग की जाएगी। लखनऊ में पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीवी कैमरों से लगातार अतीक-अशरफ के बैरक की निगरानी की जा रही है। साथ ही कारगार मुख्यालय में लाइव फीड वीडियो वॉल पर रहेगी। इसे लेकर डीजी कारागार की ओर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम अहमदाबाद से रवाना हुई थी और प्रयागराज पहुंचने से पहले काफिले ने 24 घंटे से अधिक समय तक यात्रा की।
उमेश पाल हत्याकांड में भी होगी पूछताछ
गौरतलब है कि, उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस अतीक अहमद पर शिंकजा कसने की तैयारी में है। इस मामले में भी पुलिस अतीक से पूछताछ करेगी। इसे लेकर सीजेएम कोर्ट में प्रयागराज पुलिस ने अर्जी दाखिल की है और हत्याकांड में पूछताछ को लेकर अदालत से अनुमति मांगी है। खबर है कि, पुलिस के पास इस मामले में अतीक के खिलाफ कई अहम सबूत है। यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम भी रखा है और वह फरार है। बता दें कि, पुलिस ने हाल ही में अतीक की पत्नी का बिना बुर्के वाला फोटो भी जारी किया है।
Created On :   27 March 2023 8:48 PM IST