इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय की केजरीवाल से मांग, स्कूलों-मदरसों में हो हनुमान चालीसा का पाठ

Kailash vijayvargiya arvind kejriwal hanuman chalisa school madrasa
इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय की केजरीवाल से मांग, स्कूलों-मदरसों में हो हनुमान चालीसा का पाठ
इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय की केजरीवाल से मांग, स्कूलों-मदरसों में हो हनुमान चालीसा का पाठ

डिजिटल डेस्क, इंदौर। दिल्ली चुनाव में जबरदस्त जीत के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हनुमानजी को धन्यवाद दिया। उनके इस बयान से राजनीति शुरू हो गई है। अब बीजपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya) ने केजरीवाल से एक मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब दिल्ली में सभी स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ होना चाहिए। 

उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी को शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहे?

Crime: लड़की ने किया लड़के को प्रपोज, मना करने पर किया ब्लेड से हमला

बता दें अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी (रविवार) को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को भी शपथ दिलाई जाएगी केजरीवाल इससे पहले साल 2013 और 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। पिछली बार भी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को एक सार्वजनिक आयोजन का रूप देने का निर्णय लिया है।
 

Created On :   12 Feb 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story